विजयराघवगढ़ में सड़क हादसा: इलेक्ट्रिक स्कूटी और कार की टक्कर में युवक की मौत, एक गंभीर घायल
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: सूत्रों मिली जानकारी अनुसार
विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में देवसरी इंदौर निवासी कामता प्रसाद पटेल (36) की मौत हो गई, जबकि उनके साथ स्कूटी पर सवार अभिषेक पटेल (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना शासकीय अस्पताल, विजयराघवगढ़ के पास हुई।
जानकारी के अनुसार मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि वह ग्राम देवसरी इंदौर का निवासी है और बैंगलोर में निजी नौकरी करता है। बीते तीन माह से वह अपने गाँव में रह रहा है। रात करीब 6:45 बजे उसके छोटे भाई केदार पटेल ने फोन पर घटना की जानकारी दी कि कामता प्रसाद पटेल अपने साथी अभिषेक पटेल के साथ ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी (क्रमांक MP 21 ZG 9528) से विजयराघवगढ़ से अपने गाँव लौट रहे थे। स्कूटी चालक हेलमेट लगाए हुए अपने रास्ते से जा रहा था।
इसी दौरान शासकीय अस्पताल के पास कार क्रमांक MP21 CB 2461 के चालक ने कथित तौर पर तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए गलत दिशा में आकर स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुँचे। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें शासकीय अस्पताल विजयराघवगढ़ लाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने कामता प्रसाद पटेल को परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया, जबकि अभिषेक पटेल को गंभीर चोटों के चलते भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। कामता प्रसाद का शव अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया।
घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्रत्यक्षदर्शियों और घायल अभिषेक पटेल के अनुसार कार चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment