मोबाइल दुकान का रोशनदान तोड़कर चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की


मोबाइल


दुकान का रोशनदान तोड़कर चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की






कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र के ग्राम निवार पहाड़ी में स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुकान संचालक ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी दुकान मेन मार्केट पहाड़ी निवार पौनिया रोड पर स्थित है।


पीड़ित के अनुसार, 15 नवंबर 2025 को रात लगभग 8:30 बजे वह अपनी मोबाइल शॉप बंद कर घर चला गया था। अगले दिन 16 नवंबर को सुबह 10 बजे जब वह दुकान पहुंचा और ताला खोलकर अंदर गया, तो देखा कि दुकान में रखे मोबाइल फोन जमीन पर बिखरे पड़े थे और दीवार के पीछे लगा रोशनदान उखड़ा हुआ पाया गया। किसी अज्ञात चोर ने रोशनदान तोड़कर दुकान में घुसने के बाद मोबाइल चोरी कर लिए थे।


संचालक ने जिन मोबाइल फोन की चोरी की जानकारी दी है, उनमें शामिल हैं—


रियलमी कंपनी का नया मोबाइल C71 (4G), नीला रंग, IMEI नं. 864244088751192 / 864244088751184


पोको कंपनी का नया मोबाइल C75 (5G), नीला रंग, IMEI नं. 860617072236060 / 860617072236078


जियो कंपनी का नया मोबाइल A1 मॉडल, काला व लाल रंग, IMEI नं. 350548987231317



चोरी गए सभी मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई जा रही है।


पीड़ित ने बताया कि उसने काफी खोजबीन की, परंतु मोबाइल नहीं मिले। इसके बाद वह 20 नवंबर 2025 को माधवनगर थाने पहुंचा और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।


पुलिस अब रोशनदान तोड़कर दुकान में घुसे चोर की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post