सिल्वर टॉकीज रोड पर दोबारा निर्माण! सानू स्वीट के सामने पीली पन्नी लगाकर काम जारी, विभाग बोले—अनुमति की जानकारी नहीं

 सिल्वर टॉकीज रोड पर दोबारा निर्माण! सानू स्वीट के सामने पीली पन्नी लगाकर काम जारी, विभाग बोले—अनुमति की जानकारी नहीं



कटनी :कटनी के सिल्वर टॉकीज रोड पर स्थित सानू स्वीट के सामने जर्जर हो चुकी बिल्डिंग में  तोड़ कर पुनः निर्माण कार्य किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बिल्डिंग मालिक द्वारा  निगम से आवश्यक अनुमति लिए बिना ही पीली पन्नी लगाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो नियमों के पूरी तरह विरुद्ध है?


प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूरे निर्माण स्थल को पीली पन्नी से ढ़ककर कार्य किया जा रहा है, जिससे यह संदेह और गहरा हो जाता है कि कार्य को छिपाकर किया जा रहा है।


जब बिल्डिंग मालिक से अनुमति को लेकर जानकारी ली गई, तो उन्होंने दावा किया कि नगर निगम अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी राकेश रजक द्वारा उन्हें मौखिक अनुमति दे दी गई है, और यह भी कहा गया कि “निर्माण करा लीजिए, बाकी जो होगा हम देख लेंगे।”

यह कथन न केवल गंभीर आरोप है, बल्कि नगर निगम की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े करता है।




अब सवाल उठता है —

क्या नगर निगम वास्तव में इस अवैध निर्माण से अनजान है?

या फिर किसी की मिलीभगत से नियमों को दरकिनार कर निर्माण जारी है?


नागरिकों की मांग है कि नगर निगम तत्काल जांच करे और यदि निर्माण अवैध पाया जाए, तो उचित कार्रवाई की जाए। 



इस विष्य मे ज़ब हमारे संवाददाता द्वारा नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार से सम्पर्क करना चाहा तो उनके द्वारा काल नही उठाया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post