*कटनी बस स्टैंड क्षेत्र में खुलेआम नशाखोरी, प्रशासन बेपरवाह*
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कटनी बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के बाहर प्रतिदिन बड़ी संख्या में शराबी खुलेआम शराब पीते दिखाई देते हैं। बस स्टैंड जैसी भीड़-भाड़ वाली सार्वजनिक जगह होने के बावजूद यहाँ शराब पीने वालों द्वारा गाली-गलौज और अशोभनीय व्यवहार किया जाता है, जिससे आम जनता—विशेषकर महिलाएँ और यात्री—असुरक्षित और असहज महसूस करते हैं।
शराब दुकान के ठीक पास मौजूद ठेला-टपरे और पान के खोखे खुलेआम लोगों को खड़ा कराकर शराब पिलाते हैं। वीडियो में साफ नजर आता है कि डिस्पोज़ल कपों का ढेर नाले में भरा पड़ा है, जो न सिर्फ अवैध शराबखोरी का संकेत है बल्कि साफ-सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाता है।
सबसे चिंता की बात यह है कि बस स्टैंड चौकी पास में होने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। नशे में धुत लोग किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही अगर पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो जाए, तो स्थिति को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नशा विरोधी अभियान केवल कुछ समय तक सोशल मीडिया तक ही सीमित रहा, उसके बाद से हालात और बिगड़ते चले गए हैं। कटनी बस स्टैंड के आसपास नशाखोरी का माहौल इस हद तक बढ़ गया है कि आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

Post a Comment