कटनी में तेज रफ्तार वैगन-आर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक गंभीर घायल
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /आशीष चौधरी :बीएसएनएल ऑफिस के सामने गुरुवार रात लगभग 7:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, वे वहां खड़े थे तभी उनके मोहल्ले का युवक सलमान शाह अपनी सुजुकी जिक्सर मोटरसाइकिल लेकर सड़क किनारे आकर रुका। इसी दौरान पंडित होटल की ओर से द्वारिका सिटी की तरफ आ रही एक ग्रे रंग की वैगन-आर कार (क्रमांक MP 21 CB 1490) के चालक ने कार को लापरवाहीपूर्वक तेज गति से चलाते हुए अचानक सलमान शाह की मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही सलमान शाह मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह वाहन को और तेज गति से दौड़ाते हुए द्वारिका सिटी की दिशा में फरार हो गया।
हादसे में सलमान शाह को सिर, जबड़े तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रत्यक्षदर्शी द्वारा तुरंत घटना की सूचना घायल के भाई आज़ाद शाह और पिता रशीद शाह को दी गई। सूचना मिलते ही रशीद शाह और आशिक़ खान मौके पर पहुंचे और सलमान को प्राथमिक उपचार हेतु शासकीय अस्पताल कटनी ले जाया गया।
सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा विवेचना जारी है।

Post a Comment