तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल; पीड़ित ने की न्याय की मांग
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: शहर के रवर फैक्ट्री रोड निवासी तथा सहयोग कॉपरेटिव सोसायटी में रिलेशनशिप ऑफिसर के रूप में पदस्थ एक युवक और उसका छोटा भाई बीत रविवार की रात सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराते हुए दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अपने छोटे भाई पारस श्रीवास्तव के साथ तिलक कॉलेज मोड़ स्थित किराना दुकान बंद करने के बाद रात लगभग 11:40 बजे मोटर साईकिल क्रमांक MP21 MF-8093 से घर लौट रहा था। मोटर साईकिल को पारस चला रहा था और उसका बड़ा भाई पीछे बैठा था।
जैसे ही दोनों दुबे कॉलोनी स्थित भूत बंगला के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रहा ऑटो क्रमांक MP21 ZH-2395 तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक गलत दिशा से आया और मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पारस श्रीवास्तव के दाहिने पैर के पंजे में गंभीर चोट आई।
घटना के बाद घायल युवक को तत्काल धर्मलोक हॉस्पिटल कटनी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु महा कौशल हॉस्पिटल जबलपुर रेफर किया गया। चोट गंभीर होने के कारण वह चलने-फिरने में असमर्थ है।
पीड़ित के अनुसार घर में अन्य कोई सदस्य न होने और भाई की देखभाल एवं इलाज में लगातार व्यस्त रहने के कारण वह समय पर रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका। घटना को वहां से गुजर रहे राहगीरों कुनाल तोमर एवं अभिषेक यादव ने देखा और यह पूरे हादसे के प्रत्यक्षदर्शी हैं।
पीड़ित ने पुलिस से आग्रह किया है कि तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले ऑटो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment