ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लैपटॉप–रुपयों सहित कीमती सामान से भरा बैग लेकर पहुंचा रंगनाथ नगर थाने
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: आज के दौर में जहाँ ईमानदारी दुर्लभ होती जा रही है, वहीं कुछ लोग अपने नेक कार्यों से समाज का विश्वास जीत लेते हैं। ऐसा ही एक सराहनीय उदाहरण सोमवार रात्रि रंगनाथ नगर थाने में देखने को मिला, जब एक युवा ऑटो चालक ने कीमती सामान से भरा बैग उसके असली मालिक तक पहुँचाकर मानवता और सत्यनिष्ठा की मिसाल पेश की।
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय ऑटो चालक अंकित वासनिक पिता पुरुषोत्तम वासनिक, रीठी में एक सवारी छोड़कर देर रात कटनी स्थित भट्टा मोहल्ला अपने घर पहुंचा। ऑटो खड़ा करते समय उसकी नजर वाहन में रखे एक काले रंग के बैग पर पड़ी। बैग देखते ही उसे अंदाजा हो गया कि यह उसी सवारी का है जिसे वह रीठी छोड़कर आया था। बिना देर किए अंकित बैग लेकर सीधे रंगनाथ नगर थाने पहुंच गया और पूरी घटना थाना प्रभारी अरुण पाल सिंह को बताकर बैग उनके सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी श्री सिंह ने तत्काल बैग मालिक से संपर्क साधने का प्रयास किया और देर रात करीब 11 बजे तक लगातार कोशिशों के बाद बैग के स्वामी से बात हुई। बैग का मालिक, रीठी निवासी आकाश निगम पिता राकेश निगम (26 वर्ष), थाने पहुंचा। बैग को सुरक्षित देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
आकाश निगम ने बताया कि वह मंगलवार शाम साउथ रेलवे स्टेशन उतरा था और इसके बाद रीठी जाने के लिए ऑटो बुक किया था। घर पहुंचने की जल्दी में वह अपना बैग ऑटो में ही भूल गया था। बैग खोलकर चेक करने पर उसमें रखा लैपटॉप, मोबाइल फोन, पर्स, नगद राशि तथा अन्य महत्वपूर्ण सामान पूरी तरह सुरक्षित था।
रंगनाथ नगर पुलिस ने ऑटो चालक अंकित वासनिक की ईमानदारी की सराहना करते हुए बैग उसके ही हाथों आकाश निगम को वापस दिलवाया। बैग सुरक्षित मिलने पर आकाश ने पुलिस एवं ऑटो चालक का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समाज में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपनी ईमानदारी और सद्भाव से मानवता को जीवित रखे हुए हैं।

Post a Comment