“बस स्टैंड चौकी की ड्रामेबाज़ कार्रवाई, सिर्फ 100 एमएल शराब दिखाकर पीठ थपथपाई”
“छोटी बोतल, बड़ा ड्रामा: बस स्टैंड चौकी की दिखावटी कार्यवाही उजागर”
कटनी :कोतवाली थाना अंतर्गत दर्ज हुई रिपोर्ट बताया गया की मै थाना कोतवाली में सउनि. के पद पर पदस्थ हूँ। आज दिनांक 09/12/2025 को चौकी बस स्टैण्ड से प्रआर. 330 सुशील पाण्डेय के रवाना हुआ था जो मुखविर सूचना मिली की राज परिवाहन बस स्टैण्ड के पीछे सुभ जायसवाल कुछ लोगो को शराब परोस कर पिला रहा है कि सूचना पर स्टाफ के तस्दीक हेतु गया जो शराब पीने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग गये पिलाने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा जो अपना नाम सुभ जायसवाल पिता संजय जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी शिवाजीनगर थाना कोतवाली कटनी का रहने वाला बताया जिससे शराब रखने व बिक्रय करने के संबंध में कागजात की माग किया जो कोई दस्तावेज पेश नही किया जिसके कब्जे से एक पाव प्लेश शराब की शीशी जिसमें करीब 100 ml शराब भरी है एवं शराब बिक्री के 35 रूपये मिलने पर समक्ष गवाहान मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य धारा 34,36 आबकारी एक्ट का पाये जाने व मामला जमानतीय होने से से धारा 35(3) बी.एन.एस.एस. का नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने हेतु देकर पाबंद किया गया। बाद हमराही स्टाफ मय जप्ती माल के थाना वापस आया जप्ती जमा मालखाना किया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया..

Post a Comment