जीवन ज्योति अस्पताल के पास बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एटीएम गायब
उखाड़ ले गए पूरी एटीएम मशीन, थाने के नजदीक बड़ी वारदात
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी:सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शहर में चोरी की एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। माधवनगर थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति अस्पताल के पास बंधन बैंक के बाजू में स्थापित बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के एटीएम को चोर देर रात उखाड़कर ले गए। थाने से महज आधे किलोमीटर दूरी पर हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने पूरी तैयारी के साथ एटीएम को उसके बेस से काटकर अलग किया और मशीन को वाहन में लादकर फरार हो गए। एटीएम में कितनी राशि मौजूद थी, इसका अभी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मशीन में लाखों रुपये नकद मौजूद थे।
सुबह स्थानीय लोगों ने एटीएम बूथ का शटर खुला देखा और मशीन गायब होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी वाहन और चोरों की पहचान में जुटी हुई है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त के बावजूद इस तरह एटीएम चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक को दर्शाता है। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Post a Comment