जिले में रिक्त 12 पंच व 1 सरपंच के पद हेतु उपनिर्वाचन कार्यक्रम जारी
15 दिसंबर को जमा होगें नाम निर्देशन पत्र
कटनी – मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2025 (उत्तरार्द्ध) हेतु जिले में रिक्त 12 पंच और 1 सरपंच पद के उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए सोमवार 15 दिसंबर को प्रात: 10:30 बजे से अपरांह 03:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख निर्धारित है।
इसी प्रकार मंगलवार 16 दिसंबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 18 दिसंबर को अभयर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है और इसी दिन अपरांह 03:00 बजे के बाद अभयर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो सोमवार 29 दिसंबर को प्रात: 07:00 बजे से अपरांह 03:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। पंच पद के लिए मतगणना 29 दिसंबर को ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी जबकि सरपंच पद की विकासखंड मुख्यालय विजयराघवगढ में मतों की गणना शुक्रवार 02 जनवरी 2026 को की जाएगी।
जबकि पंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा सोमवार 05 जनवरी को और सरपंच पद के लिए निर्वाचन परिणाम की घोषणा शुक्रवार 02 जनवरी को की जाएगी।
*यहां होंगे पंच, सरपंच के उपचुनाव*
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक उप निर्वाचन 2025 (उत्तरार्द्ध) के निर्वाचन की अधिसूचना के अनुसार कटनी जिले की जनपद पंचायत रीठी के ग्राम पंचायत सैदा के वार्ड क्रमांक 10, जनपद पंचायत ढीमरखेडा के ग्राम पंचायत बिचुआ के वार्ड क्रमांक 10, जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत घंघरीकला के वार्ड क्रमांक 10 एवं ग्राम पंचायत घंघरीखुर्द के वार्ड क्रमांक 05, जनपद पंचायत बडवारा के ग्राम पंचायत देवरी के वार्ड क्रमांक 12, ग्राम पंचायत लुहरवारा के वार्ड क्रमांक 01 एवं ग्राम पंचायत निगहरा के वार्ड क्रमांक 11, जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत पटना के वार्ड क्रमांक 10, ग्राम पंचायत मसंधा के वार्ड क्रमांक 02, ग्राम पंचायत सिंदुरसी के वार्ड क्रमांक 02, ग्राम पंचायत बडखेरा भरदा के वार्ड क्रमांक 08 एवं ग्राम पंचायत तिहारी के वार्ड क्रमांक 07, जनपद पंचायत विजयराघवगढ के ग्राम पंचायत कुटेश्वर के सरपंच पद के उपनिर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई है।

Post a Comment