पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एनकेजे कटनी की छात्रा सान्वी अग्रवाल को मिली 'नृत्यश्री' की उपाधि

 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एनकेजे कटनी की छात्रा सान्वी अग्रवाल को मिली 'नृत्यश्री' की उपाधि



कटनी – मानस भवन में आयोजित 45वें अखिल भारतीय नृत्य एवं संगीत समारोह में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एनकेजे कटनी की आठवीं कक्षा की छात्रा सान्वी अग्रवाल को प्रतिष्ठित 'नृत्यश्री' उपाधि से सम्मानित किया गया। उनकी विलक्षण कला, उत्कृष्ट प्रस्तुति और सांस्कृतिक योगदान ने सभी का दिल जीत लिया।


45वां अखिल भारतीय नृत्य एवं संगीत समारोह एक प्रतिष्ठित आयोजन है, जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली कलाकार भाग लेते हैं। ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने तथा नृत्यश्री की उपाधि से सम्मानित होने की सान्वी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके विद्यालय, बल्कि पूरे कटनी जिले को गौरवान्वित किया है।


          विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज कुमार जैन और सभी शिक्षकों ने सान्वी को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय में उनको सम्मानित भी किया गया। सान्वी की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्राचार्य श्री जैन ने कहा कि सान्वी की इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post