हीरापुर कोड़िया उपार्जन केंद्र में 41 किलो 200 ग्राम की भर्ती, धान खरीदी में गंभीर अनियमितता उजागर


हीरापुर कोड़िया उपार्जन केंद्र में 41 किलो 200 ग्राम की भर्ती, धान खरीदी में गंभीर अनियमितता उजागर

कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:
कटनी तहसील अंतर्गत मा. नर्मदा वेयरहाउस में संचालित धान उपार्जन केंद्र हीरापुर कोड़िया (उपार्जन स्थल कोड 59342186) में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान गंभीर अनियमितता सामने आई है। आरोप है कि उपार्जन केंद्र पर किसानों से निर्धारित मानक से अधिक तौल की जा रही है, जिससे किसान आर्थिक रूप से नुकसान झेलने को मजबूर हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपार्जन केंद्र के केंद्र क्रमांक-1 के प्रभारी सुरेंद्र दहायत द्वारा धान खरीदी के दौरान मानक तौल का पालन नहीं किया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि प्रति बोरी लगभग 41 किलो 200 ग्राम तक अतिरिक्त धान लिया जा रहा है, जो शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत है।

किसानों का कहना है कि शासन द्वारा पारदर्शी और निष्पक्ष खरीदी के उद्देश्य से धान उपार्जन केंद्रों का संचालन किया जाता है, लेकिन हीरापुर कोड़िया उपार्जन केंद्र में जिम्मेदारों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मनमानी की जा रही है। इससे न केवल किसानों के अधिकारों का हनन हो रहा है, बल्कि शासन की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय किसानों ने इस अनियमितता की शिकायत प्रशासन से करने की बात कही है और मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसानों के साथ इस प्रकार का शोषण न हो और धान उपार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।






खबरों के लिए हमसे सम्पर्क करे :8989601972

कटनी संवाददाता :न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस 

Post a Comment

Previous Post Next Post