बस स्टैंड थाना क्षेत्र में ट्रक से लोहे का कमानी पट्टा चोरी, 50 हजार का नुकसान


 बस स्टैंड थाना क्षेत्र में ट्रक से लोहे का कमानी पट्टा चोरी, 50 हजार का नुकसान


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रक से लोहे का कमानी पट्टा चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता अनिल गुप्ता पिता स्व. श्यामलाल गुप्ता, उम्र 52 वर्ष, निवासी महाजन टाल के पीछे, पाठक वार्ड जिला कटनी ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।


शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बस स्टैंड कटनी में उनकी ट्रक-बस वेल्डिंग एवं रिपेयरिंग की दुकान है। करीब 15 दिन पूर्व ट्रक क्रमांक एमपी 17 जेडजे 7823 रिपेयरिंग के लिए उनकी दुकान पर आया था, जो दुकान के सामने खड़ा था। ट्रक की रिपेयरिंग और देखरेख का कार्य शिवपाल प्रजापति द्वारा किया जा रहा था।


दिनांक 27 दिसंबर 2025 की रात लगभग 11 बजे जब शिवपाल प्रजापति ट्रक को देखने गया, तो पाया कि ट्रक में लगा लोहे का कमानी का पट्टा गायब था। आशंका है कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त पट्टा चोरी कर लिया गया। चोरी गए लोहे के कमानी पट्टे की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।


पुलिस ने शिकायत के आधार पर  आरोपी के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।




कटनी संवाददाता :8989601972

न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस 

Post a Comment

Previous Post Next Post