एक ही दिन में 9 प्रकरण दर्ज, बड़वारा थाने की शराबखोरी पर बड़ी कार्रवाई

 एक ही दिन में 9 प्रकरण दर्ज, बड़वारा थाने की शराबखोरी पर बड़ी कार्रवाई


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :


थाना बड़वारा पुलिस द्वारा  अपराध पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर अवैध शराब बिक्री एवं पिलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। विभिन्न स्थानों पर की गई दबिश में कुल 9 आरोपियों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। सभी आरोपियों के कब्जे से शराब, डिस्पोजल, नमकीन एवं नगद राशि जप्त की गई। सभी के विरुद्ध धारा 34, 36 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


 सभी आरोपियों को  धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस देकर पेशी तिथि हेतु पाबंद किया गया। जप्ती माल मालखाना प्रभारी के पास सुरक्षित जमा कराया गया।


आरोपियों के क्रमवार नाम इस प्रकार हैं—


1. सपना वर्मन पति विक्रम वर्मन, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम रोहनिया



2. धीरज कचेर पिता होरीलाल कचेर, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम रोहनिया



3. वृन्दावन साहू पिता अमृतलाल साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम रोहनिया



4. रविकांत कचेर पिता राजकुमार कचेर, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम रोहनिया



5. अनीश कुमार वर्मन पिता देवेंद्र कुमार वर्मन, उम्र 25 वर्ष, निवासी बड़वारा



6. मो. आसिब पिता शेख अब्बास, उम्र 24 वर्ष, निवासी बड़वारा



7. राजेश वर्मन पिता गंगाराम वर्मन, उम्र 40 वर्ष, निवासी शेर चौक, बड़वारा



8. रामप्रसाद वर्मन पिता शंभू वर्मन, उम्र 50 वर्ष, निवासी मिशन चौक, बड़वारा



9. रामसुजान वर्मन पिता शंभू वर्मन, उम्र 38 वर्ष, निवासी मिशन चौक, बड़वारा

Post a Comment

Previous Post Next Post