तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
कटनी | जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटवारा में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान ग्राम मटवारा निवासी अतुल चक्रवर्ती (30), पिता किशन लाल चक्रवर्ती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अतुल सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर गया था। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ जाने से वह घबरा गया और संतुलन बिगड़ने पर ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।

Post a Comment