मर्डर केस में गवाही देने जा रही महिला को जान से मारने की धमकी रंगनाथ नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया

 

मर्डर केस में गवाही देने जा रही महिला को जान से मारने की धमकी
रंगनाथ नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया


कटनी  /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: दिनांक 04 दिसंबर 2025 को थाना रंगनाथ नगर में एक महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गवाही बदलवाने और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला दर्ज किया गया है।

आवेदिका मुन्नी बाई भूमिया पति स्व. पीताम्बर भूमिया, उम्र 38 वर्ष, निवासी नया गाँव चर्च के पीछे लखेरा, थाना रंगनाथ नगर, आज थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका ने बताया कि वह अपने भतीजे के मर्डर केस (अपराध क्रमांक 92/2025) में रिपोर्टकर्ता होने के नाते उसी दिन दोपहर लगभग 12 बजे कोर्ट में गवाही देने जा रही थी।

इसी दौरान चर्च के पास रोड पर अच्छेलाल रजक पहुंचा और आवेदिका का रास्ता रोककर अभद्र गालियाँ देते हुए दबाव बनाने लगा। आवेदन के अनुसार आरोपी ने कहा कि वह 50 हजार रुपये लेकर कोर्ट में उसके बेटे निखिल रजक के पक्ष में गवाही दे, अन्यथा पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी।

आवेदिका ने भय के कारण कोर्ट की पेशी पर उपस्थित न हो पाने की बात भी लिखित में दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अच्छेलाल रजक के खिलाफ धारा 126(2), 296(b), 232(1), 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

पुलिस का कहना है कि गवाही प्रभावित करने और धमकी देने जैसे अपराध अत्यंत गंभीर श्रेणी में आते हैं, इसलिए मामले की जांच प्राथमिकता से की जा रही है।

आवेदिका द्वारा कोर्ट समंस की प्रति सहित आवेदन में संलग्न सभी दस्तावेज पुलिस रिकॉर्ड में शामिल कर लिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post