तेज रफ्तार कार की टक्कर से कमलेश सिंह की मौत, NH-43 पर हुआ हादसा

 तेज रफ्तार कार की टक्कर से कमलेश सिंह की मौत, NH-43 पर हुआ हादसा




कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /आशीष चौधरी : जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-43 पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम सलैया, जिला कटनी निवासी कमलेश सिंह पिता मंहगू सिंह (उम्र 35 वर्ष) सुबह अपनी बेटी को सरसवाही छात्रावास छोड़कर मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे।


शाम लगभग 4 बजे, शिवरजिया वेयरहाउस के आगे मेन रोड पर एक सफेद रंग की कार क्रमांक 23-BH-7648-C के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कमलेश सिंह की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कमलेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल बड़वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


घटना का प्रत्यक्षदर्शी राघवेन्द्र सिंह (मो. 6265675887) ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन व चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।


परिजनों व स्थानीय लोगों ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। पुलिस ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post