*अचानक बढ़ी ठंड से राहत दिलाने निगमायुक्त ने अलाव व रैन बसेरा व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने अधिकारियों को दिए निर्देश*

 *अचानक बढ़ी ठंड से राहत दिलाने निगमायुक्त ने अलाव व रैन बसेरा व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने अधिकारियों को दिए निर्देश*



कटनी — मौसम में अचानक आई गिरावट एवं तीव्र ठंड को दृष्टिगत रखते हुए नगर के सड़क किनारे रहने वाले, श्रमिक, वृद्धजन एवं असहाय एवं जरूरतमंद नागरिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने शहर में संचालित अलाव एवं रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी व सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए हैं।


निगमायुक्त सुश्री परिहार ने प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल परिसर सहित मुख्य चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाने तथा नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने अलाव के लिए पर्याप्त लकड़ी का भंडारण पूर्व से ही करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी समय आपूर्ति बाधित न हो।


वही बस स्टैंड के रैन बसेरा में ठहरने वाले लोगों के लिए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, कंबल, बिस्तर, पीने का पानी एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की जाए।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को रात्रिकालीन भ्रमण कर जरूरतमंदों को रैन बसेरों तक पहुंचाने एवं ठंड से बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुपालन में  अधिकारियों द्वारा अलाव एवं रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाकर अलाव संख्या बढ़ाने तथा जरूरतमंद लोगों को वाहन के माध्यम से रैन बसेरा पहुंचाने की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 


निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने स्पष्ट किया कि इस जनहित के कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त न की जाए तथा शीतलहर से बचाव हेतु नगर निगम का संबंधित अमला पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post