*माधवनगर में कार सर्विस सेंटर में चोरी, 20 हजार का सामान गायब*
कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की एक वारदात सामने आई है। पुलिस ने अप.क्र. 14/26 के तहत धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस एवं 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 3 जनवरी की है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिलहरी रोड झिंझरी स्थित बालाजी कार सर्विस सेंटर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
पीड़ित सुनील रजक पिता मुरली रजक (उम्र 31 वर्ष), निवासी विक्रम स्कूल गली, लखेरा, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि सर्विस सेंटर से इंजन ऑयल, कूलेंट, पुलिंग मशीन, नट-बोल्ट, प्रेशर मशीन तथा लोहे के अन्य टूल्स चोरी कर लिए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई गई है।
घटना की सूचना 3 जनवरी 2026 को शाम 7 बजकर 20 मिनट पर माधवनगर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment