मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान के लिए कलेक्टर आशीष तिवारी ने सभी विभागों को जारी किए निर्देश

 मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान के लिए कलेक्टर आशीष तिवारी ने सभी विभागों को जारी किए निर्देश



कटनी  /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /आशीष चौधरी :कलेक्‍टर  आशीष तिवारी ने जिले के सभी विभागों और कार्यालय प्रमुखों को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान स्वरूप राशि उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।


जारी पत्र के माध्यम से सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे दान राशि का चेक या डिमांड ड्राफ्ट "अपर सचिव, मुख्यमंत्री, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल" को भेज सकते हैं या भारतीय स्टेट बैंक, वल्लभ भवन शाखा, मंत्रालय, भोपाल के खाता क्रमांक 10078152483 आईएफएस कोड SBIN0001056 पर सीधे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन दान किया जा सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post