कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली न्यू एसीसी कॉलोनी में धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक जालसाज ने मोबाइल फोन के माध्यम से सस्ते सीमेंट का झांसा देकर एक बुजुर्ग व्यक्ति से 2,30,000 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता धनेश लालवानी (61 वर्ष), निवासी न्यू एसीसी कॉलोनी, माधवनगर ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। आरोपी ने खुद को सीमेंट विक्रेता बताकर सस्ते दामों पर सीमेंट उपलब्ध कराने का लालच दिया। सीमेंट की बुकिंग के नाम पर आरोपी ने धनेश लालवानी से उनके बैंक खाते (क्रं. 8218463465) से किस्तों में कुल 2.30 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
घटना 14 जनवरी 2026 की सुबह से 15 जनवरी 2026 की सुबह के बीच की है। रुपये ट्रांसफर होने के बाद जब काफी समय तक सीमेंट की डिलीवरी नहीं हुई, तो प्रार्थी ने संबंधित नंबरों (9241536840, 9341347276) पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। खुद को ठगा महसूस कर धनेश लालवानी ने 16 जनवरी को माधवनगर थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई।
माधवनगर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 59/26 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 319(2) (पहचान छुपाकर धोखाधड़ी) और तत्समय प्रचलित अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

Post a Comment