तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

 तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :बहोरीबंद थाना अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात लगभग 8:45 बजे बहोरीबंद–बाकल मार्ग पर मैसी ट्रैक्टर एजेंसी के पास हुई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी (मवई) निवासी रोहित कुशवाहा अपने साथी संतोष उर्फ टट्टू कुशवाहा के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक MP 21 ZG 0335 से बाकल बाजार से सब्जी बेचकर वापस गांव लौट रहे थे। उनके पीछे गांव के ही अंकुश कुशवाहा और एक अन्य व्यक्ति पैदल/वाहन से आ रहे थे। इसी दौरान बहोरीबंद की ओर से आ रही एक बोलेरो वाहन क्रमांक MP 21 CA 4450 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़े, जबकि बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा घुसी। हादसे में रोहित कुशवाहा और संतोष उर्फ टट्टू कुशवाहा को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों की मदद से दोनों को तत्काल निजी वाहन से बहोरीबंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


घटना के बाद मृतकों के शवों को अस्पताल के चीरघर में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। बहोरीबंद थाना पुलिस ने BNS की धारा  281,106(1) के तहत  मामला दर्ज कर रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post