कटनी:*कोतवाली क्षेत्र मे मंदिरो मे हुई चोरी की घटना को लेकर बजरंग दल ने घेरा कोतवाली थाना*


 कटनी:*कोतवाली  क्षेत्र मे मंदिरो मे हुई चोरी की घटना को लेकर बजरंग दल ने घेरा कोतवाली थाना*



कटनी | नगर संवाददाता


कटनी शहर में मंदिरों को निशाना बनाकर हो रही चोरी की घटनाओं ने धार्मिक संगठनों में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है। इसी के चलते शुक्रवार को बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और शहर कोतवाली थाने का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। हाथों में भगवा झंडे और जयकारों के बीच कार्यकर्ताओं ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।


कोतवाली परिसर के बाहर जुटे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। उनका कहना था कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मंदिरों के ताले तोड़े जा रहे हैं, जिससे न केवल धार्मिक संपत्तियों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था भी आहत हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि चोरी की घटनाओं पर शीघ्र अंकुश नहीं लगाया गया और धर्मांतरण जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।


दोपहर के समय बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। करीब 40 मिनट तक चले इस शांतिपूर्ण लेकिन मुखर प्रदर्शन के दौरान वातावरण धार्मिक नारों और पाठ से गूंजता रहा।


मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया ने कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी मांगों और शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने जानकारी दी कि मंदिर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं तथा सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के माध्यम से संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। एएसपी के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि परिणाम सामने नहीं आए तो आंदोलन दोबारा किया जाएगा।




खबरों के लिए हमे सम्पर्क करे 

न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :8989601972

Post a Comment

Previous Post Next Post