थाना रंगनाथ के बाहर देर रात वाहन चेकिंग, पक्षपात के आरोप लगे
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: कटनी जिले के थाना रंगनाथ के बाहर शुक्रवार की देर रात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों और तीन सवारी दोपहिया वाहन चालकों की सघन जांच की गई। चेकिंग के चलते कुछ समय के लिए मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही।
हालांकि, चेकिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पक्षपात का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि कुछ वाहन चालकों को रोककर जांच की जा रही थी, जबकि कुछ को बिना किसी कार्रवाई के ही छोड़ दिया गया। इससे आमजन में नाराजगी देखने को मिली।बिना शराब पीने वालों की चेकिंग दौरान स्थानीय कुछ लोगो के द्वारा उक्त पुलिस कर्मी को जम कर खरी खोटी सुनाई गईं है जो कैमरे मे कैद हो गई जिसके वीडियो मे अपशब्दो के प्रयोग के कारण हमारे चैनल मे जारी नही किया जा रहा है
वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में तीन वाहनों पर कार्रवाई की गई है।
इस वाहन चेकिंग के दौरान बहादुर सिंह, अजय तिवारी, वीरेंद्र दहायक एवं रोहित झरिया मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment