कटनी : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चालक फरार
रंगनाथनगर थाना अंतर्गत गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया, जिसमें तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांशु तिवारी पिता दिनेश तिवारी उम्र 25 वर्ष, निवासी कैमोर कटनी ने जिला अस्पताल में दिए अपने कथन में बताया कि दिनांक 01 जनवरी 2026 को सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच वह अपनी होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक MP21 MM 0651 से कटनी मार्केट से माधवनगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बरगवा रोड कटायेघाट के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गया। बाद में आसपास मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी विपिन साहू पिता गोपाल साहू उम्र 44 वर्ष, निवासी बरगवा थाना रंगनाथनगर ने पुलिस को बताया कि वह कैंटबेल के पास चाय की दुकान चलाता है। घटना के समय उसने देखा कि सागर पुलिया की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को माधवनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी विपिन साहू और राहगीर गणेश नामदेव ने कार का नंबर MP21 CA 6575 नोट किया।
पुलिस ने गवाहों के कथनों के आधार पर कार क्रमांक MP21 CA 6575 के चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 एवं 125(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment